आसमान से आज ही आ रही तबाही! हो जाएं सावधान, NASA की भी है पल-पल नजर

पृथ्वी की ओर हर हफ्ते कोई न कोई क्षुद्रग्रह (एस्टेराइड) आते रहते हैं। इस महीने की शुरुआत से अब तक कई क्षुद्रग्रह पृथ्वी के पास से गुजर चुके हैं। ऐसे में आशंका बनी रहती है कि कहीं ये क्षुद्रग्रह धरती से न टकरा जाएं। अगर ऐसा होता है तो फिर बड़ी प्रलय आ सकती है। अब एक और नया क्षुद्रग्रह धरती की ओर तेज गति से बढ़ रहा है। इसका नाम 2024 PK2 है और 11 अगस्त को यह आ रहा है।

इन क्षुद्रग्रह का साइज किसी बड़ी बिल्डिंग या फिर किसी बड़ी व्हेल के बराबर होता है। यह क्षुद्रग्रह 83 फीट बड़ा है और इसको लेकर नासा भी समय-समय पर अलर्ट जारी करता रहता है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा समेत दुनियाभर के वैज्ञानिकों की इन क्षुद्रग्रहों पर नजरें रहती हैं। हालांकि, राहतभरी बात यह है कि 11 अगस्त को आने वाले क्षुद्रग्रह के धरती से टकराने की आशंका नहीं है, लेकिन इसके बाद भी स्पेस एजेंसियां अलर्ट हैं।

बता दें कि यह क्षुद्रग्रह एटेन समूह का हिस्सा है, जो क्षुद्रग्रहों का एक समूह है जो अक्सर पृथ्वी की कक्षा को काटता है। इस क्षुद्रग्रह की गति काफी तेज होगी और यह लगभग 19,500 मील प्रति घंटे (31,380 किलोमीटर प्रति घंटे) की स्पीड से धरती के पास आ रहा है। बता दें कि क्षुद्रग्रह को ट्रैक करने के लिए नासा ने अन्य अंतरिक्ष एजेंसियों के साथ मिलकर दूरबीनों और उन्नत कंप्यूटिंग का एक नेटवर्क स्थापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!