काशीपुर। रामनगर रेंज के तराई पश्चिमी वन प्रभाग की टीम ने खैर से भरी स्कॉर्पियों वाहन पकड़ा है। जबकि वाहन चालक और अन्य तस्कर भागने में कामयाब हो गए। वहीं, मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है।
तराई केंद्रीय वन प्रभाग की रामनगर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी प्रकाश आर्या ने बताया कि सोमवार की रात मुखबिर से ग्राम भीमनगर से एक स्कॉर्पियों वाहन से खैर की लकड़ी तस्करी की सूचना मिली थी। जिसके बाद फॉरेस्ट रेंजर और वनकर्मी मौके पर पहुंचे और स्कॉर्पियों गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। लेकिन वन तस्करों से गाड़ी भगा दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने गाड़ी का पीछा कर उसे पकड़ लिया। लेकिन इस दौरान वन तस्कर मौके से फरार हो गए। गाड़ी से वन विभाग की टीम ने खैर की लकड़ी के 18 नग लदे हुए मिले। टीम ने वाहन को रामनगर रेंज परिसर में वाहन को खड़ा कर दिया है। साथ ही अज्ञात वन तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है। वन विभाग की टीम में वन दरोगा मोहन सिंह, मोहमद इमरान, तारिक हमीद सहित वन आरक्षी , संजीव कुमार, दीपक, गुलशेर, श्रमिक करन आदि शामिल थे।