उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशों का पालन करते हुए रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने चोरी की 14 मोटरसाइकिल के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस शिमला पिस्तौर DAV कट के पास चेकिंग कर रही थी, इस दौरान गंगापुर की ओर से दो बाइक पर सवार आते हुए चार लोग दिखाई दिए जो पुलिस को देखकर बाइक घुमाकर भागने लगे जिनका पीछा कर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। कड़ी पूछताछ करने पर आरोपियों की निशानदेही पर 12 अन्य मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सुमित पुत्र छेद लाल, संजीव पुत्र प्रभु चरण, अजय कुमार उर्फ गुज्जर पुत्र बाबूराम, विपिन यादव उर्फ अभी पुत्र हरपाल बताया है। पुलिस से चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया चारों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की 14 मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है, इस तरह वाहन चोरी करने वालों के खिलाफ आगे भी पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जाएगी।