युवक की मौत पर ग्रामीणों का पुलिस पर हमला कर पीटा वर्दी फाड़ी

  1. उधम

सिंह नगर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र की सीमा से सटे ठाकुरद्वारा में ग्रामीण की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत के बाद भड़की भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। भीड़ ने पुलिस कर्मियों को बंधक बनाकर मारपीट की और पुलिस वालों की वर्दी फाड़ दी। ग्रामीणों का आरोप है कि किसान अपने खेत से मिट्टी लेकर प्लॉट में भराव करने जा रहा था। तभी पुलिस टीम ने उसका पीछा किया, जिसकी वजह से ट्रैक्टर पलटा और उसके नीचे दबकर किसान की मौत हो गई। पुलिस ने 4 पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

उत्तराखंड के जसपुर कोतवाली क्षेत्र की सीमा से उत्तर प्रदेश की जनपद मुरादाबाद के कोतवाली ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में गांव तरफ दलपतपुर निवासी लोकेश उर्फ मोनू शुक्रवार सुबह अपना ट्रैक्टर ट्राली लेकर खेत से मिट्टी लेने गया था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अनीस व नरेश कुमार नाम के सिपाई ने उससे प्रति ट्राली 500 रुपए की डिमांड की थी। जिसमें पैसे नहीं देने पर नरेश कुमार, अनीस ने कार से लोकेश उर्फ मोनू का पीछा कर ट्रैक्टर रोकने को कहा। ग्रामीणों का कहना है कि डर की वजह से मोनू ने ट्रैक्टर नहीं रोका तो पुलिस लिखी सफेद रंग की गाड़ी से सिपाही ने उसका पीछा शुरू कर दिया। गाड़ी में 4 पुलिस कर्मी भी सवार थे। इसके बाद खेत पर जाकर मोनू का ट्रैक्टर पलट गया। जिसके नीचे दबने से मोनू की मौत हो गई। इसके बाद भीड़ मौके पर आ गई। भड़की भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव किया। बंधक बनाकर पुलिस वालों के कपड़े फाड़ दिए और उनकी गाड़ी की हवा निकाल दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे भारी फोर्स ने किसी तरह बंधक बनाए पुलिस कर्मियों को मुक्त कराया। वही कोतवाली पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर दो पुलिस कर्मी के नामजद करते हुए दो अज्ञात पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है

 

वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया की पुलिस को शुक्रवार सुबह सूचना मिली थी कि ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव दलपतपुर में एक ट्रैक्टर-ट्राली गांव के पास खेत में पलटी हुई है। ट्राली खाली है और उसके नीचे एक व्यक्ति की लाश है। सूचना पर पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों पर कुछ आरोप लगाए। लगाए गए आरोप गंभीर प्रवृत्ति के हैं इसलिए परिजनों की शिकायत पर दो सिपाई को नामजद करते हुए दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साक्ष्य संकलन करते हुए हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य आएंगे उनके अनुरूप मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!