काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टीटड्ढूट आफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के प्रांगण में विगत दिवस संस्थान के पीजी पाठयक्रम एमबीए में प्रवेशित नवागंतुक छात्र-छात्रओं के स्वागत में एक भव्य ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक डाक्टर केवल कुमार ने बताया कि उत्तफ़ पाठड्ढक्रम के लगभग 60 विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
सर्वप्रथम समारोह का शुभारंभ सभी निदेशकों एवं प्राचार्य ने मां सरस्वती एवम संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय सत्येन्द्र चंद्र जी गुड़िया के चित्र के सम्मुऽ दीप प्रज्ज्वलित एवम पुष्पांजली अर्पित कर किया। इस अवसर पर नवीन सत्र से पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को उनके शिक्षकों ने संस्थान में स्वागत करते हुए अपने-अपने विषय के बारे में विस्तार से समझाया। संस्थान के निदेशक डाक्टर केवल कुमार ने वर्तमान परिवेश एवम प्रतिस्पर्धा के युग में प्रबंधकीय पाठयक्रम एमबीए के महत्व एवम उपयोगिता से विद्यार्थियों को अवगत कराया साथ ही कहा कि अब से यह संस्थान आगामी वर्षों के लिए आपका है यहां पर अच्छी और बेहतर शिक्षा प्राप्त कर आप अपने जीवन को स्वर्णिम दिशा की ओर अग्रसर करेंगे, इस संस्थान के रऽरऽाव एवम अपने आचरण, व्यवहार एवम अनुशासन से इसको और अधिक सुंदर बनाने का दायित्व भी आप सभी पर है। संस्थान की प्रबंध समिति आपके सर्वगीण विकास के लिए हमेशा तत्पर है और सभी प्रकार की सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयासरत रहती है। तत्पश्चात विद्यार्थियों को उनके सिलेबस, बैग, टाई, आईडी कार्ड और अन्य प्रमुऽ सामग्रियां वितरित की गई। अंत में स्वल्पाहार के पश्चात समारोह का समापन हुआ।