काशीपुर। काशीपुर के प्रतिष्ठित स्कूल विजन वैली की इशिता अग्रवाल ने अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता मे सफलता हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। इसके अलावा देव ने भी सफलता हासिल की है। दोनों बच्चों की इस सफलता पर स्कूल व अभिभावकों मे ख़ुशी की लहर है।
आपको बता दें कि हाल ही में कुंडेश्वरी रोड स्थित विजन वैली स्कूल की कक्षा 5 की छात्रा इशिता अग्रवाल व कक्षा 4 के देव सिंह बिष्ट नें दिल्ली में हुई यूसीमास राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में दस वर्षीय इशिता अग्रवाल नें फर्स्ट रनर अप का खिताब अपने नाम किया, जबकि स्कूल के ही देव बिष्ट नें भी इस प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त की है। सोमवार को विजन वैली स्कूल की ओर से दोनों बच्चों को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। बच्चों के अविभावकों की मौजूदगी में स्कूल की डीन ऑफ एकेडमिकस गीतांजलि लाम्बा नें बच्चों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा कि यह स्कूल के लिये गर्व की बात है कि इशिता अग्रवाल द्वारा इस प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर अप का खिताब जीता। उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट की ओर से भी दोनों बच्चो को शुभकामनाएं दी। उधर इशिता अग्रवाल नें सिटी न्यूज काशीपुर से कहा कि इस उपलब्धि पर वह अपने स्कूल के शिक्षकों के साथ अपने अविभावकों का आभार प्रकट करती है। इस दौरान दोनों बच्चों के चारु अग्रवाल, सोनिया अग्रवाल व राजेंद्र बिष्ट मौज़ूद थे।