कोलकाता के बाद रेप केस से दहला उत्तराखंड, मजदूर ने नर्स तो बनाया हवस का शिकार

ऊधम सिंह नगर पुलिस ने एक ऐसी हत्या का खुलासा किया है जिसने सनसनी पैदा कर दी है।कोलकत्ता के जैसा हत्या कांड वाला मामला उत्तराखण्ड के ऊधम सिंह नगर में भी देखने को मिला है। 30 जुलाई को गायब हुई नर्स का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि जिले के एक निजी अस्पताल में कार्यरत नर्स के साथ लूटपाट करते हुए रेप कर मौत के घाट उतार दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

इस मामले में रुद्रपुर कोतवाली में 31 जुलाई को मृतका नर्स की बहन ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। गुमशुदा महिला नर्स की लाश 8 अगस्त को यूपी के रामपुर जनपद के बिलासपुर थाना क्षेत्र में डिबडिबा के पास झाड़ियों से बरामद की थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप के बाद महिला नर्स का गला दबाकर हत्या करने का मामले सामने आया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो सामने आया है कि 30 जुलाई को नर्स हॉस्पिटल से लौटते समय उत्तर प्रदेश के बिलासपुर के डिबडिबा क्षेत्र में जाती हुई सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दी थी। इसके बाद नर्स की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमों को लगाया गया। साथ ही उसका मोबाइल नंबर भी सर्विलांस पर लगाया गया। 8 अगस्त को महिला का शव यूपी के बिलासपुर थाना क्षेत्र के वसुंधरा रोड पर कंकाल अवस्था में बरामद हुआ। उत्तर प्रदेश की बिलासपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पीएम रिपोर्ट में महिला के साथ रेप और गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। इसके बाद पुलिस ने एक बार फिर से अपनी जांच तेज की। पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। काफी सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को संदिग्ध युवक दिखाई दिया, जो महिला के पीछे-पीछे जाता हुई दिख रहा था।

इसके बाद पुलिस की अलग-अलग टीमें यूपी, हरियाणा और राजस्थान रवाना की गई. पुलिस को संदिग्ध की लोकेशन राजस्थान मिली. पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति धर्मेंद्र और उसकी पत्नी खुशबू को राजस्थान के जोधपुर से हिरासत में लिया। पुलिस पूछताछ में धर्मेंद्र ने अपना जुर्म कबूल लिया। आरोपी ने बताया कि 30 जुलाई की शाम को उसने महिला को वसुंधरा कॉलोनी जाने वाली सड़क पर अकेला देखा था, जिसके बाद उसकी नीयत खराब हो गई।पुलिस के मुताबिक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर महिला को जबरदस्ती झाड़ियों में ले गया, जहां उसने महिला के साथ रेप करने का प्रयास किया, लेकिन जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसका सिर सड़क पर पटक दिया और फिर उसके साथ रेप किया. आखिर में रेप के बाद आरोपी ने चुन्नी से ही महिला का गला घोटकर हत्या कर दी।पुलिस ने बताय कि शव को झाड़ी में ठिकाने लगाने के बाद आरोपी नर्स का मोबाइल और तीन हजार रुपए लेकर फरार हो गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!