उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर मुख्यमंत्री, मंत्रिगण समेत तमाम विधायक गैरसैंण पहुंच चुके हैं. तमाम विधायक और मंत्री सड़क मार्ग से ही गैरसैंण पहुंचे, लेकिन निर्दलीय विधायक उमेश कुमार अपने चॉपर से गैरसैंण पहुंचे. हालांकि, उनके अलावा सीएम पुष्कर सिंह धामी भी सरकारी हेलीकॉप्टर से विधानसभा सत्र के लिए पहुंचे, लेकिन चर्चाएं उमेश कुमार की हो रही है. जो अपने चॉपर से गैरसैंण में उतरे.
बता दें कि उत्तराखंड में बारिश होने की वजह से कई विधायकों, मंत्रियों और खुद मुख्यमंत्री धामी को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को रुद्रप्रयाग समेत अन्य जगहों पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करनी थी, लेकिन मौसम ने उनका साथ नहीं दिया. जिसके बाद सीएम धामी हेलीकॉप्टर से गैरसैंण पहुंचे. उधर, तमाम विधायक और मंत्री सड़क मार्ग के जरिए गैरसैंण पहुंचे, लेकिन चर्चाओं में विधायक उमेश कुमार हैं, जो हेलीकॉप्टर से गैरसैंण जाते दिखाई दिए.
खास बात ये है कि खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार का चुनाव निशान भी हेलीकॉप्टर है. वे अमूमन कई मौके पर इस तरह से हेलीकॉप्टर के जरिए सैर सपाटा करते दिख जाते हैं. इस बार भी विधायक उमेश कुमार हेलीकॉप्टर से गैरसैंण पहुंचे. जिस पर उनका कहना है कि मौसम ठीक नहीं था और जाना भी समय पर था. इसलिए वो हेलीकॉप्टर से गैरसैंण के लिए निकल गए, लेकिन रास्ते में ऐसा भी लगा कि उनका फैसला गलत था. क्योंकि, पूरे रास्ते बारिश मिली. इस दौरान पायलट भी जोखिम पर बात करते रहे.
बता दें कि कल यानी 21 अगस्त से 23 अगस्त तक उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में आहूत हो रहा है. तीन दिवसीय सत्र के दौरान अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा. इस बार के विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा, आपदा, भू कानून, महंगाई, रोजगार समेत तमाम मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में है.