पुलिस गश्त के दौरान 20.5 किग्रा गाजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कोतवाली पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान 20.5 किलो ग्राम अवैध गाजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश करेगी।
सोमवार की देर रात हल्का नंबर एक चौकी प्रभारी नीम बोहरा व एसआई देवेंद्र सामंत पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान रामनगर रोड स्थित साक्षी एनक्लेव कॉलोनी में निर्माण अधीन मंदिर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। जो की कंधे पर कट्टा लेकर जा रहा था। संदिग्ध लगने पर पुलिस टीम ने उसको रोका, पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम बलविंदर सिंह पुत्र प्यार सिंह निवासी रमपुरा बताया। साथ ही जब उसके कंधे पर लड़े कट्टे की तलाशी ली गई, तो उसके अंदर से 20.5 किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली पुलिस ने टीम की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश करेगी।