- Weather Alert : rain सीसन..उत्तराखंड में आने बाले 24 घंटे मे कई जगह तेज बारिश के आसार जताए गए हैं. कुमाऊं के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है , राज्य मे बारिश के कारण करीब 5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिर चुका है. जबकि, आने वाले समय में तापमान में और भी गिरावट आने की संभावना है.
उत्तराखंड के अगले 4 से 5 दिनों के भीतर मानसून विदा होने की संभावना है
बारिश की मात्रा भी मानसून सीजन में सामान्य के करीब रही. पिछले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसमें देहरादून के साथ ही बागेश्वर, रुद्रप्रयाग में भी भारी बारिश रिकॉर्ड हुई है. उधर, पिथौरागढ़, चमोली और टिहरी में भी तेज बारिश ही हुई है
अगले 24 घंटे मे भी कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है.
बता दें कि बीते दिनों देहरादून समेत तमाम मैदानी जिलों में 30 से 35 डिग्री तक तापमान पहुंच गया था. जबकि, पहाड़ी जिलों में भी 20 से 25 डिग्री तक तापमान रिकॉर्ड किए जा रहा था, लेकिन अब आने वाले दिनों में विंड फ्लो पैटर्न बदलने जा रहा है. उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, अगले 24 घंटे के भीतर टिहरी, पौड़ी, देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग में तेज बारिश की आशंका व्यक्त की गई है.
बागेश्वर में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है कुमाऊं के कई इलाकों में जैसे अल्मोड़ा, नैनीताल जिले भी तेज बारिश होने की संभावना है