काशीपुर। काशीपुर की जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए काशीपुर डेवलपमेंट फोरम (केडीएफ) ने खशहाल काशीपुर ऐप लांच किया है। जिसमें आम नागरिकों को छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर दफ़्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे।
काशीपुर की जनता को नगर क्षेत्र से सम्बंधित समस्या से जूझते देख शहर के दो युवाओं शक्ति प्रसाद अग्रवाल और शोभित अग्रवाल ने केडीएफ के माध्यम से खुशहाल काशीपुर नाम का ऐप तैयार किया है। बुधवार को तुलसी दिवस के अवसर पर केडीएफ ने इस ऐप को लांच किया। शक्ति प्रसाद अग्रवाल व शोभित अग्रवाल ने बताया कि ऐप का निर्माण उन्होंने शहर की जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए किया है। जिससे लोगो को अपनी समस्या लेकर यहाँ वहां भटकना न पड़े और उनकी समस्या कुछ ही समय में हल हो सकें। उन्होंने बताया कि ऐप में रजिस्ट्रेशन के बाद अपनी समस्या दर्ज़ कर सकते है। इसमें शिकायतकर्ता किसी कारणवश अपना नाम व पता गोपनीय भी रख सकता है। ऐप की लांचिंग पर शहर के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।