काशीपुर में नमकीन के पैकेट में मिली जानवर के दाँत नुमा वस्तु

काशीपुर। शहर के एक दुकान पर नमकीन के पैकेट में जानवर के दाँत नुमा वस्तु निकालने पर हड़कंप मच गया। सूचना पर खाद्य विभाग की टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा।

  • बता दे कि बीती नौ सितंबर को मानपुर निवासी जय सिंह गोतम ने बुराबतासा गली में एक दुकान से नमकीन का पैकेट लिया था। जिसके जब उन्होंने घर में उसको खाने के खोला, तो उसमे से किसी जानवर के दांत नुमा चीज निकला। जो की एकदम मूंगफली जैसा लग रहा था। जिसके बाद उनको नमकीन में किसी जानवर की चर्बी मिलाने का शक हुआ। तब उन्होंने इसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा अधिकारी से की थी। जिसके बाद अब शुक्रवार को जिला अभिहित अधिकारी डॉ. प्रकाश फुलेरा के नेतृत्व में तीन सदस्य टीम ने बुरा बताशा गली स्थित दुकान से उक्त नमकीन का सैंपल लिया। साथ ही एक अन्य नमकीन के पैकेट को सील कर कोर्ट में पेश करने की बात कही है। नमकीन बनाने वाली कंपनी बरेली की बताई जा रही है। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपर्णा शाह, जसपुर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी पवन कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!