काशीपुर। कांग्रेस मेयर पद के प्रत्याशी संदीप सहगल के समर्थन में कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड 6 में डोर टू डोर जाकर समर्थन की अपील की।
सोमवार को कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल के पक्ष में महिला कांग्रेस अध्यक्ष पूजा सिंह के नेर्तव्य मे हिम्मतपुर गांव, मंगल बाजार, कुंडेश्वरा, गलबलिया कॉलोनी, वार्ड नंबर 06 मे घर-घर जाकर महिला कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क किया। जिसमें मीनू शहगल ,अजीता शर्मा, कुमकुम , रंजना गुप्ता शिल्पी अग्रवाल, सोनिया कपूर,गीता टंडन,दिव्या मल्होत्रा अनमोल , संगीता गुप्ता रीना अग्रवाल शालिनी रेनू अग्रवाल आदि महिलाएं शामिल थी।