देहरादून। उत्तराखंड राज्य मानसूनी सीजन में इन दिनों मौसम का मिजाज मिला-जुला बना हुआ है पिछले 24 घंटे के भीतर देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर सहित विभिन्न पर्वतीय इलाकों में अच्छी बारिश रिकार्ड की गई जबकि मैदानी क्षेत्रों में धूप खिलने से तापमान में वृद्धि हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा पूर्वानुमान के मुताबिक आज रविवार 8 सितंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत में गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश की तीव्र से अति तीव्र दौर की संभावना है इन सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि हरिद्वार और उधम सिंह नगर में मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि दोपहर बाद कहीं कहीं बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज विशेषकर पर्वतीय इलाकों के कुछ स्थानों में तेज बारिश के दौर की संभावना जताते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है।