अनर्गल राजनीति नहीं मुद्दों व विकास की बात करता हूँ : संदीप सहगल

काशीपुर। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल एडवोकेट ने एक बार फिर कहा कि मैं अनर्गल राजनीति नहीं करता। मैं मुद्दे की बात करता हूं। मैं विकास की बात करता हूं।‌उस विकास की जो काशीपुर में कहीं भी नजर नहीं आता। मैं बात करता हूं जनता के हितों की, जिससे सत्ताधारियों को कोई सरोकार नहीं है। सोमवार सुबह से दोपहर तक रुद्राक्ष गार्डन, फल मंडी, चैती गांव, खड़कपुर, श्यामपुरम, रायपुरम, द्रोण विहार, डिफेंस कॉलोनी आदि में जनसंपर्क एवं चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल का मतदाताओं ने फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया और उनके विचारों को गंभीरता से सुनकर आगामी 23 जनवरी को कांग्रेस के पक्ष में वोट करने का भरोसा दिलाया। संदीप सहगल ने कहा कि इस चुनाव में काशीपुर ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड में कांग्रेस की पोजीशन मजबूत देखकर विरोधियों में बौखलाहट का माहौल है। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि निकाय चुनाव के लिए सत्ताधारी पार्टी को लोकसभा और विधानसभा चुनाव जैसी मोर्चाबंदी करनी पड़ रही है। तंज कसते हुए संदीप सहगल ने कहा कि काश, जनता के मन की बात सुनी गई होती तो आज ये नौबत नहीं आती।‌ उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा जनता के बीच रहकर जनता कू मन की बात सुनती है और उस पर गंभीरता से मनन कर आगे की रणनीति तैयार करती है।‌ आगामी 23 जनवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की अपील करते हुए संदीप सहगल ने मतदाताओं से कहा कि करने के लिए तो वादे बहुत हैं, लेकिन मैं वादे नहीं काम करने में विश्वास रखता हूं। उन्होंने कहा कि आपके आशीर्वाद से चुनाव जीतने के बाद नगर निगम के सभी वार्डों का अपेक्षित विकास करना मेरी प्राथमिकता रहेगी। मेरा प्रयास रहेगा कि काशीपुर नगर निगम क्षेत्र की हर सड़क गड्ढा मुक्त रहे। स्ट्रीट लाइटें दुरूस्त रहें। पेयजलापूर्ति सुचारू रहे और काशीपुर की पहचान स्वच्छता के मामले में अति विशिष्ट हो।‌ इसके लिए कांग्रेस का मेयर चुनाव जाना बेहद जरूरी है।‌ उन्होंने जोर देकर कहा कि काशीपुर का विकास सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है, इसलिए काशीपुर के अभूतपूर्व विकास के लिए कांग्रेस को वोट करें। इससे पूर्व रविवार सायं मौहल्ला किला, खत्रियान और ओझान में चुनाव प्रचार करते हुए कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल ने अपने एवं वार्ड प्रत्याशियों के पक्ष में वोट डालने का आग्रह मतदाताओं से किया।‌ उक्त स्थानों पर चुनाव प्रचार के दौरान महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन मनोज जोशी एडवोकेट, बिना मेहरोत्रा,उमा वात्सल्य, सुशील गुड़िया मनोज अग्रवाल अरुण चौहान डॉ रमेश कश्यप जितेंद्र सरस्वती शिवम शर्मा,नरेंद्र सिंह बाबा, विमल गुड़िया विकल्प गुड़िया गौतम मेहरोत्रा,अशोक नेहरू, उपकार सिंह, सफीक अहमद अंसारी अब्दुल सलीम एडवोकेट सचिन गोयल सूर्य प्रताप चौहान चेतन अरोड़ा ब्रह्म सिंह पाल राजा भैया सरित चतुर्वेदी त्रिलोक सिंह अधिकारी,अपूर्व मेहरोत्रा,अर्पित मेहरोत्रा, नितिन कौशिक, विवेक कौशिक फैजान राजा अंसारी अब्दुल शकील जफर मुन्ना राहुल रवनदीप कंबोज अमित मारकंडे. हिमांशु गौरव इलियास महीगीर जय सिंह गौतम मंसूर अली मंसूरी शरद मल्होत्रा आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!