काशीपुर। काशीपुर के प्रतिष्ठित पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक का प्रबंध समिति के साथ विवाद थमने का नाम ही नही ले रहा है। आज कॉलेज परिसर एक बार फिर तब सुर्खियों में आ गया जब प्रबंध समिति की चेयरमैन विमला गुड़िया द्वारा कॉलेज की छात्राओं की सुरक्षा हेतु गेट पर दो गनमैन तैनात कर दिए। गनमैन तैनात होने पर प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक भड़क गए इस दौरान उन्होंने प्रबंध समिति से गनमैन हटाये जाने को कहा इसी बात को लेकर प्रबंध समिति मैनेजर एसके शर्मा व प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक के मध्य विवाद की स्थिति उतपन्न हो गई। बीच बचाव को आये शिक्षा समिति के सदस्य डॉ नीरज आत्रेय व प्रधानाचार्य के बीच जमकर बहस हो गई। मामला बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुँच गई। इसी बीच एक भाजपा नेता राम मेहरोत्रा भी कुछ अन्य को साथ लेकर कॉलेज पहुँच गए। पुलिस नें सभी को कॉलेज से बाहर जाने को कहा। इसी बीच सूचना मिलने पर प्रबंध समिति की चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय भी मौके पर पहुँच गई और प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक से कॉलेज में बाहरी लोगों को बुलाये जाने की बात पर नाराजगी जताने लगी। इस बीच जमकर गहमा गहमी शुरू हो गई। पुलिस दोनों पक्षो को थाने ले आई। उधर इस मामले में डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय नें भाजपा नेता व प्रधानाचार्य पर उनसे दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए काशीपुर कोतवाली में तहरीर दी है जबकि प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक ने भी पुलिस को तहरीर देकर डॉ नीरज आत्रेय पर अभद्रता का आरोप लगाया है। काशीपुर पुलिस जांच में जुट गई है। वही भाजपा नेता राम मेहरोत्रा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया।