काशीपुर। कांग्रेस समर्थित पार्षद प्रत्याशी रेशमा निशा का धुआंधार चुनाव प्रचार देख विरोधियों में खलबली मची हुई है। वार्ड में मतदाताओं में उनका स्वागत करने की होड सी लगी हुई है। बीएलओ के पद से त्यागपत्र देकर वार्ड 21 से पार्षद का चुनाव लड़ रही रेशमा निशा ने कहा कि वार्ड की हर समस्या के लिए भी खड़ी हुई है और पार्षद बन उन समस्याओं के समाधान का कर वार्ड का विकास करेगी। वार्ड में सड़क, नाली, बिजली इत्यादि प्रमुख समस्या के लिए वह तत्पर रहेगी। रेशमा निशा ने विश्वास दिलाया कि वार्ड के हर व्यक्ति की समस्या के लिए उनके घर के दरवाजे हमेशा के खुले रहेंगे।