काशीपुर । श्री कृष्णा यादव महासभा समिति काशीपुर की साधारण सभा की बैठक विगत दिवस अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई । इसमें कोषाध्यक्ष कीर्ति राम यादव ने आय व्यय लेखा प्रस्तुत किया । सचिव राम तीरथ यादव ने बताया कि समिति का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है अतः अध्यक्ष ने कार्यकारिणी को भग कर नयी कार्यकारिणी के चुनाव की घोषणा की । सभा में संरक्षक एवं वरिष्ठ सदस्य अगर पाल सिंह यादव को चुनाव संपन्न कराने हेतु अधिकृत किया गया । श्री यादव ने बताया कि सभा के पदाधिकारियों एवं प्रबंध समिति के सदस्यों का चुनाव निर्विरोध निम्न में बात संपन्न हुआ प्रबंध समिति के सदस्यों का चुनाव निर्विरोध निम्नवत संपन्न हुआ । इसमें पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी आर एस यादव को अध्यक्ष, टी आर यादव एवं वेद प्रकाश यादव उपाध्यक्ष, राम तीरथ यादव सचिव ,राजीव कुमार यादव उप सचिव, राजेंद्र सिंह यादव कोषाध्यक्ष, शिवकुमार यादव संयोजक, रामानंद यादव एवं शिवा यादव प्रचार मंत्री, वीरेंद्र सिंह यादव को कोऑर्डिनेटर के पद पर चुना गया । बैठक में दिवाकर यादव, ,डी एन यादव को सरक्षक एवं शिवजी यादव, रामानंद यादव ,हरबंस यादव, कृपाल सिंह यादव, जय सिंह यादव ,भगवान सिंह यादव, शिवचंद यादव ,रामपाल सिंह यादव ,लक्ष्मण यादव ,राम सिंह यादव ,राजपाल सिंह यादव को प्रबंध समिति का सदस्य चुना गया ।