काशीपुर। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह ने भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो आम आदमी पार्टी का नहीं हो सका वह आप लोगों का क्या होगा।
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल के धुआंधार जनसंपर्क के दौरान मुक्त सिंह ने जनता के बीच जाकर उन्होंने कहा कि जब आज भाजपा से मेयर पद के लिए दीपक बाली चुनाव लड़ रहे है। फरवरी 2022 में विधानसभा के चुनाव में दीपक बाली ने अपनी चुनावी जनसभा में जगह-जगह मंच से कहा था कि बाप-बेटे मैदान मे है और इन्होंने काशीपुर के लिए करा ही क्या है। उनके पास जाओं तो वह किसी को पहचानते ही नहीं है। आज वह कह रहे हैं वह मेरे बड़े भाई के सामान है। मुक्ता सिंह ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मेयर पद पर संदीप सहगल लोगों की पहली पसंद बने हुए है और वह ही मेयर पद के योग्य उम्मीदवार है। इस बार जनता कांग्रेस को विजयी बनाकर भाजपा को चुनावी पटखनी देने के लिए तैयार बैठी है।