काशीपुर। युबती अधिवक्ता आत्महत्या में नया मोड़ सामने आया है। प्रकरण में कुछ लोगों के शामिल होकर राजनैतिक रूप देने पर मृतिका के पिता ने एक अपील जारी की है। जिसमे उन्होंने लोगों से मामले को तूल न देने को कहा है। साथ ही कानूनी कार्यवाही की चेतावनी भी दी है।
मोहल्ला आवास विकास निवासी रीवा पुत्री तेजवीर सिंह नैनीताल में रहकर हाईकोर्ट में वकालत करती थी। वर्तमान में वह अपने घर आई हुई थी। बीते बुधवार की रात वह खाना खाकर अपने कमरे में चली गई। जिसके कुछ देर बाद जब परिजन उसके कमरे गए तो वह फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। जिसके बाद परिजनों ने उसको नीचे उतारा और आवास विकास स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में दिखाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद वह उसको लेकर घर चले गए। इस दौरान सूचना पर पहुंची टांडा चौकी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया था। इस दौरान पुलिस को मौक़े से सुसाइड नोट भी मिला था। हालांकि सुसाइड नोट में मृतिका ने किसी को आत्महत्या के लिए दोषी नहीं ठहराया था।
अब प्रकरण में एक अन्य धर्म का नाम सामने आने पर कुछ लोगों ने इसे राजनैतिक रूप देना शुरू कर दिया है। जिसके बाद मृतिका के पिता ने एक विडिओ जारी कर अपील की है कि उनकी बेटी के मामले को कोई राजनैतिक रूप न दे। उनकी बेटी मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। जिसके चलते उसने एक कदम उठाया है। वही मामले को उछालने पर उन्होंने कानूनी कार्यवाही की चेतावनी भी दी है